November 16, 2024

हाहाकार: लगातार चौथे दिन आये चार लाख से ज्यादा मामले, 4092 की मौत

New Delhi/Alive News: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में कहर बनती जा रही है। लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चरमरा रही है। लगातार मामलों और मौतों के आंकड़ो में होने वाली वृद्धि सरकार के साथ साथ आमजन के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। आज पांचवीं बार लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 403,738 नए कोरोना केस आए और 4092 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 8 मई तक देशभर में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 20 लाख 23 हजार 532 टीके लगाए गए। अबतक कुल 30 करोड़ 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 18.65 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी और रिकवरी रेट 82 फीसदी से कम है। एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गया है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।