Faridabad/Alive News : एन.आई.टी न.-३ स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) के सहयोग से कैसंर जागरूकता अभियान के तहत एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने बताया की तम्बाकू ,गुटका, धूम्रपान से होने वाली भयंकर बीमारी कैंसर के बारे बताकर छात्रों को जागरूक किया और समय रहते अगर कैंसर का पता लग जाता है तो मरीज को आसानी से ठीक किया जा सकता है।
उन्होंने कैंसर के शुरुवाती लक्षण भी बताये। राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने बताया की आज कैंसर जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम भी बाटें गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान, ड्रॉइंग अध्यापिका मीरा, संस्कृत अध्यापिका अनीता शर्मा, संस्कृत अध्यापक राकेश शर्मा , प्राध्यापक राजेश शर्मा ने भी बच्चों को सम्बोधित किया ।