April 25, 2025

एसआरएस स्कूल में ग्रीष्मावकाश गृहकार्य प्रदर्शनी का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसआरएस स्कूल में ग्रीष्मावकाश गृहकार्य की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लाइफ कोच अरुणा सिंह रही। उन्होंने बच्चों के किए गए कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।

कक्षा तीसरी से दसवीं के छात्र- छात्राओं ने अतिथियों को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से समझाया। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शित किए गए परियोजना कार्यों, मॉडल्स व चित्र प्रदर्शनी की कलात्मक प्रस्तुति को सभी ने बहुत सराहा।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा और तेजप्रकाश ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।