December 27, 2024

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में जल संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा जल संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्व जल संरक्षणवादी डॉ राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. दिनेश कुमार करेंगे।

वाटरमैन आफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध डॉ. राजेन्द्र ने अपने जीवन में छह नदियों के जीर्णाेद्धार में अपनी भूमिका निभाई है तथा वे स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। सेमिनार में जल एवं शांति पर स्लोगन राइटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।