Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में शनिवार को ‘साइंस एक्जिविशन’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
इस ‘साइंस एक्जिविशन’ में छात्रों ने ज्वालामुखी मॉडल, वन्यजीव मॉडल, पृथ्वी और उपगृह मॉडल, गलोब, जैवमण्डल मॉडल, सौरमण्डल मॉडल, सार्वजनिक सुविधा मॉडल और हमारा पर्यावरण मॉडल को बखुबी दर्शाया।
स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने ‘साइंस एक्जिविशन’ का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की जानकारी ली। वहीं उन्होंने ‘साइंस एक्जिविशन’ में से बेस्ट मॉडल का सलेक्शन किया और विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर डॉ. कुसुम शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के एक्जिविशन छात्रों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाते है, और उनके अन्दर छुपे हुए टैलेंट को बाहर आने का मौका मिलता है। कोई भी प्रतियोगिता छोटी या बड़ी नहीं होती है मायने ये रखता है कि अपका प्रदर्शन प्रतियोगिता में कैसा है।