January 15, 2025

बिजली कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कार्यशाला सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : बिजली विभाग में आये दिनों बिजली से होने वाली बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगे इसके लिए एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के मध्यनजर पूरे प्रदेश में कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति सजगता को लेकर प्रदेश महासचिव सुनील खटाना के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षा कार्यशाला सेमिनार का आयोजन किया गया ।

प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने बताया कि बिजली के मरम्मत के कार्य व लाइनों में फाल्ट को ठीक करने के दौरान कर्मचारियों के साथ होने वाली जानलेवा दुर्घटनाओं पर किस तरह लगाम लगाई जाए व कर्मचारियों के जीवन को कैसे सुरक्षित रखते हुए उनकी जान को बचाया जाये इसको लेकर 220 केवी पल्ला पावर हाउस स्तिथ सब डिवीजन मथुरा रोड के प्राँगण में “जीवन का महत्व वो ही जाने, सुरक्षा के नियमों को जो माने” कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों के लिये एक सुरक्षा कार्यशाला का कार्यक्रम सब डिवीजन के प्रधान जिले सिंह कहराना की अध्यक्षता में एक सेमिनार आयोजित किया गया । जिसमे सबडिवीजन तिलपत सहित मथुरा रोड दफ्तर से काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया ।

सुरक्षा दिवस के इस मौके पर कर्मचारियों को जागरूक करते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना व केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी स्टेट चीफ एडवाइजर व फरीदाबाद के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने बिजली कर्मियों को अपने वक्तव्य से सम्बोधित करते हुए बताया कि आज बिजली निगम के मौजूदा हालातों में संख्याबल कम होने के बावजूद महकमे को घाटे से उबार फायदे की ओर लाने वाले और कर्मचारियों की भारी कमी होते हुए भी बाधित लाइनों और निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के लिये हमारा एक एक बिजली कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ एवं इसके लिये प्रतिबद्ध है । जिस तपिश भरी 42 डिग्री के आग उगलते तापमान में बिजली के खम्बे पर चढ़ना व लोहे को हाथ लगाना किसी चीज को फूँक देने के बराबर रहता है ।

उन बिजली के खम्बों पर चढ़कर कर्मचारी कड़ी मशक्कत के साथ अपने क्षेत्र को रोशन करने का जो काम कर्मचारी करता है । वह बेहद कठनाईयों से भरा होता है । जिस जेठ की गर्मी में एक पल भी नागरिक बिना कूलर और बिना एयर कंडीशनर के नही रह सकते ऐसे खराब मौसम में हमारा कर्मचारी भौतिक सुविधाओं के अभावों से जूझता हुआ दिनरात काम करता है । उन्होंने कर्मियों से कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे पहले है । और इससे कोई समझौता नही किया जा सकता । इस तरह के सेमिनार कार्यक्रम आगामी समय मे भी पूरे प्रदेश के दफ्तरों पर जारी रहेंगे । क्योंकि यह जीवन अमूल्य है, सभी कर्मचारी साथी सुरक्षा के नियमों की कठोरता से पालना करें । जब भी बिजली लाइन में फाल्ट आये तो उस पर काम करने से पहले सम्बन्धित बिजली घर से परमिट अवश्य लेंवें और तब यह सुनिश्चित कर लें कि जिस लाइन पर परमिट लिया गया है, क्या वह पूरी तरह से बन्द हुई है या नही, तभी इसके बाद काम करें ।

जीवन का महत्व सिर्फ वो ही जाने जो काम करने से पहले सुरक्षा के सभी नियमों को माने । जिससे सुरक्षा के धर्म को निभाते हुए कर्मचारी खुद सुरक्षित अपने घर जा सके । दुर्घटना से देर भली जल्दबाजी में कभी भी कोई भी काम ना करें । पूरी तरह से संतुष्ट होकर बाधित लाइनों पर परमिट के साथ तसल्ली से ही काम करें । कार्यशाला के इस अवसर पर नरेंदर फोरमैन, अशोक, सुनील, लेखराज, कर्मवीर, विनोद, रविदत्त, बृजपाल, राजबीर, सुरेंदर, गिर्राज, अजय, विजय, वीरसिंह, जनेश, राजेश, वीरसिंह रावत, जगदीश आदि सैंकड़ों की भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।