November 16, 2024

सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार कमिश्नर ऑफ पुलिस के दिशा-निर्देशानुसार DCP ट्रैफिक वीरेंद्र विज के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन फरीदाबाद में पुलिस ऑफिशियल्स के लिए गोल्डन आवर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह के द्वारा आयोजित किया गया l इसमें ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा व इंस्पेक्टर भारत भूषण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ल

सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एम. पी. सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के समय हम सभी पुलिस कर्मियों को तत्परता से अपने दायित्व को निभाना चाहिए l दुर्घटनास्थल पर भीड़ भाड़ को इकट्ठा ना होने दें और सड़क किनारे कच्ची जगह पर कैजुअल्टी को शिफ्ट कर दें मौसम को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक सहायता देने के तरीकों को अपनाएं l

यदि आपको अधिक ज्ञान नहीं है तो रोगी को रिकवरी पोजीशन में डाल दे और अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने की कोशिश करें लेकिन यदि हड्डी की टूट है तो ज्यादा हिलाने की कोशिश ना करें l आंतरिक रक्तस्राव की स्थिति में यदि रोगी बेहोश है तो उसका एबीसी परीक्षण करते हुए हौसला दे और समय को बर्बाद ना करें जितना जानते हैं उससे काम करने की कोशिश करें यदि खून बाहर निकल रहा है तो उसको रोकने की कोशिश करें l