January 23, 2025

मानव रचना में पानी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हाइड्रोजिओलॉजिस्ट्स (INC-IAH) एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड वाटर टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट (CAWTM), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की ओर से पानी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में जल क्षेत्र में किए गए नवाचारों और वर्तमान संदर्भ में जल क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दों पर दबाव बनाने के संभावित समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया गया। देश के विभिन्न भागों के योजनाकारों, शिक्षाविदों, भूजल पेशेवरों और विशेषज्ञों, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों, हितधारकों और छात्रों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में केसी नाइक, चेयरमैन, CGWB और सत्या भल्ला, चीफ संरक्षक, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इनके अलावा डॉ. डीके चड्ढा, प्रधान, INC- IAH; डॉ. डी साहा, सचिव, INC-IAH; डॉ. वीएम तिवारी, निदेशक, NGRI; डॉ. एनसी वाधवा, वीसी, MRIIRS; डॉ संजय श्रीवास्तव, एमडी, MREI; डॉ. दिनेश पांडे, पूर्व निदेशक, ONGC; डॉ संजय बाजपई, हेड, DST & डॉ एमएम कथूरिया, ट्रस्ची, MREI भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

तीन तकनीकी सत्रों में 20 से अधिक पत्र प्रस्तुत किए गए थे। तकनीकी सत्रों की सीजीडब्ल्यूबी और पूर्व अध्यक्ष, सीजीडब्ल्यूबी के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों डॉ. एस.सी. धिमान, के.बी. बिस्वास और डॉ आरसी जैन ने अध्यक्षता की। यहां डॉ. पी.सी. चंद्रा, प्रोफेसर सौमित्रा मुखर्जी, डॉ प्रशांत भारद्वाज, डॉ रितेश आर्य, डॉ. इलैंगो भी शामिल रहे। विदाई सत्र की अध्यक्षता एनडब्ल्यूएम के एमडी डॉ. एमआर अरीज अहमद ने की।
समारोह के दौरान, अवार्ड्स का एक सार और संग्रह भी जारी किया गया।