December 28, 2024

डिजनी किड्स प्ले स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित डिजनी किड्स प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ रचना, नविता, कुसुम आदि ने भी बच्चों को गुलाल लगाया।

निदेशक बी डी कौशिक ने बच्चों को होली पर्व के महत्व के बारे में बताया कि इस दिन एक-दूसरे को अपने गिले शिकवों को भुलाकर गले लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली हमें आपसी भाईचारे एवं प्रेम का संदेश देती है। सभी स्कूली बच्चों ने होली कार्यक्रम में जमकर आनंद लिया और अंत में स्कूल स्टाफ की तरफ से सभी बच्चों को मिठाईयां वितरित की गई।