Palwal/ Alive News : शुक्रवार को पलवल के बाता स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई| इस अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने आहुति दी| इस मौके पर स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद जी को याद कर सभी की आंखें नम हो गई| हवन में चल रहे मंत्रो उच्चारण से स्कूल और आस पास का वातावरण शुद्ध हो था|
स्कूल के अध्यापकों ने उन से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प भी लिया| इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेश चंद ने उन महान विभूति को याद किया और उनके आदर्शों का स्मरण करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के प्रति निष्ठा से प्रेरणा लेने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी ने ग्रामीणांचल में स्कूल इसलिए शुरू किया था कि आस पास के गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके तथा क्षेत्र का नाम देश-विदेश में रोशन कर सके|
स्कूल की प्रिंसिपल ने हवन में शामिल हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और अंत में सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया|