Faridabad/Alive News : फरीदाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय के मतदान व मताधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की मुहिम के अंर्तगत एन.एच.-3 स्थित डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ डेक्लामेशन, निबन्ध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य व जिला नोडल अफसर डॉ. सतीश आहूजा ने दीप प्रज्जवलित करके व डी.ए.वी गान द्वारा किया। जिला स्तरीय आयोजित प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल था। कार्यक्रम में आयोजित निबन्ध लेखन व डेक्लामेशन प्रतियोगिताओं का विषय श्लोकतंत्र में सम्पूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी था। रंगोली का विषय वोटर अवेयरनेस एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन था।
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का विश्व में अपना एक अलग स्थान है। किसी भी लोकतंत्र का मूल उसके मतदाता होने है। इसीलिए समाज में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना आवश्यक है।
निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ. एन.के. गुप्ता ने छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह युवा वर्ग कि जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होनें छात्रों से मतदान से जुड़े हुए प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वालों छात्रों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ. मधुरिमा दुबे, डॉ. एन के गुप्ता व अरूण भगत रहे। कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के कई कॉलेजों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सुनीति आहूजा व मुकेश बंसल व कार्यकारी सचिव डॉ. नरेन्द्र दुग्गल व डॉ. वनीता सपरा रहे।
रंगोली में प्रथम स्थान पर सागर सोलंकी डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, द्वितीय स्थान हिमांशी गोयल दयानन्द कॉलेज व तृतीय स्थान पर ऋचा डी.ए.वी मैनेजमेंट कॉलेज रहे। निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान पर नूर अरोड़ा डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, नेहा राजकीय महिला महाविद्यालय व तृतीय स्थान पर मुस्कान सोलंकी दयानन्द कॉलेज रहे। डेक्लामेशन में प्रथम स्थान पर तान्या लूथरा दयानन्द कॉलेज, द्वितीय स्थान पर मधुर राजपूत डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज व तृतीय स्थान पर प्रिया राजकीय महाविद्यालय तिगांव रही।