Palwal/Alive News : तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा….नारा देने वाले अमर शहीद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ,भारतीय कृषक समाज, पलवल , देशप्रेमी-एक क्रान्तिकारी युवा संगठन तथा नेशनल हाकर्स फेडरेशन के सयुक्त तत्वावधान में महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान और जिला रेडक्रास सोसायटी पलवल की मदद से पलवल के बंसतविहार में स्थित आक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कुल प्रागंण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया। जिसमें 40 रक्तवीरों और वीराओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, नेशनल हाकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष खेमचन्द्र डागर ने की। शिविर संचालन में देशप्रेमी-एक क्रान्तिकारी युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल मलिक, भारतीय कृषक समाज के जिला अध्यक्ष सिकन्दर डागर, जिला रेडक्रॉस पलवल के महेश मलिक, समाजसेवी एम.एल कथुरिया, गौरव कौशिक, साई फ्लेक्स के राजीव डागर, प्रेम सिंह हुड्डा का विशेष सहयोग रहा।
पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में लगभग 20 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें 2 महिला प्रीती राहुल मलिक और लीना पाराशर भी शामिल थी और संस्थाए आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, की इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाये रखेगी व शिविर में पलवल के राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर आकाश चौहान और उनके पिता ने भी रक्तदान किया।
शिविर में आक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कुल के प्रधानाचार्य पवन भारद्धाज, पार्षद पवन भड़ाना, समाजसेवी राम किशन शर्मा, महेन्द्र गर्ग शास्त्री, व्यापारी नेता विनोद जैन, प्रवीण गर्ग, दिनेश वर्मा, राकेश भारद्धाज, मनीष भारद्धाज, महेश मितरौल, ज्ञानेन्द्र डागर, भानु गर्ग, विजय कौशिक, महेश तेवतिया, राजेश, सन्दीप भारद्धाज, हेमन्त, सोनु, पवन मान प्याला आदि रक्तवीर भी उपस्थित थे।