Faridabad/Alive News : एनएच-3, डीएवी शताब्दी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा व प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा द्वारा किया गया।
इस शिविर का आयोजन कॉलेज की एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी (गल्स एंड बॉयज यूनिट) ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर किया। इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।
प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा द्वारा किए जा रहे समाज व राष्ट्र कल्याण के कार्यो की प्रशंसा हुई। प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करके रक्त की मांग और पूर्ति के अंतर को कम किया जा सकता है।
शिविर में 205 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. नरेन्द्र दुग्गल, डॉ.विजयवन्ती, डॉ. वनीता सपरा आदि उपस्थित रहे।
साथ ही रोटरी क्लब साउथ सेन्टर के प्रधान मुकेश अग्रवाल, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलिसीमिया के महासचिव रविन्द्र डूडेजा, जे. के भाटिया, मदन चावला, आनन्द प्रकाश, जे.डी.अरोड़ा, रमेश चौधरी, बदन सिंह, भुवन, लक्ष्मण भी उपस्थित थे।