December 19, 2024

सैक्टर 7-10 मार्किट में भंडारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर 7-10 शिव शक्ति मार्किट में राम नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। मार्किट के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा कि सभी दुकानदार वर्ष में दो बार रामनवमी पर भंडारा करते हैं।

उन्होने कहा कि दुकानदार भाईयों की इसमे आस्था बनी हुई है कि लोगों को ऐसे शुभ अवसर पर भंडारे के प्रसाद का भोजन करवाया जाये जिससे भगवान का अर्शिवाद मार्किट पर बना रहे ।

इस मौके पर किशन चन्द मोंगा, ब्रिजेश कुमार, गिराज शर्मा, वी. के. उप्पल,यशपाल भल्ला, अमित, अजय बहल आदि ने अपनी सेवायें दी ।