May 19, 2024

बैसाखी के उत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा बैसाखी के उत्सव पर एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व प्रकाश मिशन के संस्थापक राकेश सेठी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सविता भगत व बी.जे.एम.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ शिवानी ने पुष्प एवं शाल भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बैसाखी के पर्व के बारे में बताना एवं जालियांवाला बाग में भारतीयों द्वारा दी गई शहादत से परिचित करवाना रहा | इस उत्सव में छात्रों ने एक तरफ विभिन्न पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर बैसाखी के रंग भरे, वही दूसरी तरफ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बावजूद देश के युवाओं में आजादी को पाने के लिए कुर्बान होने के जुनून को दिखाने के लिए एक शानदार नाटक का मंचन भी किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों एवम् छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने अपने वक्तव्य में बैसाखी का इतिहास बताया और कहा कि यह त्योहार पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है, लेकिन मूलत: यह एक सिख त्योहार है जो सिख समुदाय के लिए नए साल का प्रतीक है।