December 23, 2024

मानव संस्कार स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया! जिसमे सेक्टर – 29 से आए आयोजको ने विद्यार्थियों को पुरुषार्थ , परमयोग व नियमितता का महत्व बताया!

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा समय पर आप केवल एक ॐ के उच्चारण से ही अपनी एकाग्रता को बाँधे रख सकते हैं! पुरुषार्थ + नियमितता, अपने कार्यो को निरन्तर पूर्ण प्रयासों के साथ करते चले, सफलता आपको जल्द ही मिलेगी!

स्कूल के प्रबंधक योगेश शर्मा ने कहा कि नित्य अपने कर्मो को पूर्ण पुरुषार्थ के साथ करते चलिए! आलस्य से कार्य कभी पूर्ण नही होता है! आजकल के कम्पीटीशन के दौर में हमे अपने कार्य समय से पहले ही पूरे करने चाहिए!