December 23, 2024

बृहस्पतिवार को विशाल साइकिल रैली का आयोजन, हरी झंडी दिखाकर विधायक सीमा त्रिखा करेंगी रवाना

Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को हर घर तिरंगा अभियान के लिए विशाल जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से विधायक सीमा त्रिखा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसके बाद साईकिल रैली सांय सात बजे ओमेक्स स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट पहुंचेगी।

ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। इस प्रस्तुति में एसएसबी के जवान बैगपाइपर बैंड और आर्केस्ट्रा के जरिए देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे और जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।

उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा सेक्टर-12 टाउन पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी।