December 25, 2024

महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर दीपोत्सव का आयोजन

Palwal/Alive News : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयुक्त तत्वावधान में धर्मशाला खानदान खेडे वालान में स्थित महाराजा अग्रसेन  मन्दिर और मीनार गेट पर स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर दीपोत्सव का आयोजन कर दीवाली का त्यौहार मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष संजय गर्ग और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की तथा दीपोत्सव का संयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अल्पना मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश चन्द गोयल तथा विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगा लाल गोयल थे।

कार्यक्रम में अग्रसेन मन्दिर और मीनार गेट स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करके दीपावली का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों दीपक पंक्तिबद्ध प्रज्वलित करके बडी खूबसूरती से महाराजा अग्रसैन को सजाया गया और पूजा के बाद मिष्ठान्न प्रसाद भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर दीपक मंगला ने सबको दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ऐसे कर्मयोगी लोकनायक हैं जिन्होंने बाल्यकाल से ही, संघर्षों से जूझते हुए अपने आदर्श जीवन कर्म से, सकल मानव समाज को महानता का जीवन-पथ दर्शाया।

दीपोत्सव में त्रिलोकचन्द मंगला, सुरेश बंसल, सुबोध गोयल, सुभाष जैन, विष्णु स्वरुप गर्ग, शिव गर्ग, उमा शंकर गर्ग, अजय गर्ग, संदीप गोयल, देवेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र सिंगला, प्रदीप मंगला, संजय प्रहलाद, राम शरण गर्ग, गगन आदि अग्रवंशियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया