Faridabad/Alive News: जिला के सभी 117 गावों, में गठित 8 अगस्त को मैगपाई टूरिस्ट रिसार्ट नजदीक ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैव विविधता प्रबंधन समितियों के संचालन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जायेगा और समितियों से जुड़े कार्यकर्ताओं के कार्य क्षमता संवर्धन के लिए सुझाव प्रदान किये जायेंगे।
यह सूचना जैव विविधता फरीदाबाद के सचिव एवं डी.ऍफ़.ओ. दीपक पाटिल, आई ऍफ़ एस ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव भी उपस्थित रहेंगे। जैव विविधता को जन सामान्य का विषय बनाने और सामुदायिक हिस्सेदारी बढाने के उद्देश्य के साथ जीवन संस्कृति को कैसे प्रकृति हितैषी बनाया जाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष विनीत गर्ग, वरिष्ठ आई.ऍफ़.एस. अधिकारी होंगे।
इस अवसर पर जैव विविधता से सम्बंधित फरीदाबाद के सदस्य विभागों के समस्त अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा की फरीदाबाद में संचालित औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण रहित फरीदाबाद बनाने में कैसे रचनात्मक पहल करेंगी। फरीदाबाद के वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए समिति के सदस्य कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक हिस्सेदारी के लिए प्रेरित किया जायेगा।