November 23, 2024

एन एस एस शिविर आयोजित कर दिया स्वच्छता का संदेश

Faridabad/Alive News: गर्वनमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमे” स्वच्छता ही सेवा अभियान” चलाया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि स्वच्छता हम सभी का प्रमुख ध्येय होना चाहिए।

शिक्षण संस्थानों के आस पास से कूड़ा संग्रहण केन्द्र समाप्त कर और खुले नालों को ढकवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और कार्यवाही द्वारा शिक्षण संस्थानों को और भी सुंदर बनाने के लिए सक्रियता दर्शाने की आवश्यकता है। समय की आवश्यकता है कि प्रत्येक घर से कूड़े का प्रबंधन हो तथा जो भी इस में सहयोग न करे अथवा उलंघन करे, निष्पक्षता से आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया जाए, ताकि सामान्य जन अपने उत्तरदायित्व का उचित निर्वहन कर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़े और स्वच्छ फरीदाबाद और स्वच्छ भारत बनाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

आज एन एस एस शिविर में वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता अभियान चलाया और कूड़े को डस्ट बिन में डाला। कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापिका सीमा और प्राध्यापक सुनील ने सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनी हेबिट बना लें और देश को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें । प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का स्वच्छता अभियान चलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे जीवन में प्रमुख स्थान देने की अपील की।