January 19, 2025

बघौला गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मसभा आयोजित

Palwal/Alive News : बघौला गांव  के लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रागंण में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद्जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने की। श्रीकृष्णायण सेवा सदन पलवल की ओर से आयोजित इस धर्मसभा में शंकराचार्य महाराज का पहुंचने पर ग्रामीणों ने रजत मुकुट, फूल माला एवं चंदन माला से स्वागत किया।

मंदिर परिसर में शंकराचार्य ने अनादि जनकल्याण सेवा समिति की ओर से बनाई गई पुस्तकालय का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। मंच संचालन शेषमणी शुक्ला ने किया।

शंकराचार्य को सौंपा ज्ञापन
हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ बघौला को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली से सम्बंध केंद्रीय परिसर बनाने हेतु शंकराचार्य जी को ज्ञापन दिया।

इस मौके पर महाराज जी के दर्शन एवं प्रवचन सुनने हेतु विभिन्न स्थलों से अनेक संत महात्मा दंडी सन्यासी तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण संभा, सांवरिया सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने दल बल के साथ उपस्थित थे।