January 23, 2025

नेहरू कॉलेज में डिग्री और डीएमसी वितरण कैंप किया आयोजन

Faridabad/Alive News : नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में चल रहे तीन दिवसीय तक डिग्री और डीएमसी कैंप में लगभग ढाई हजार डिग्री और डीएमसी वितरित की गई। विद्यार्थी पास होने के उपरांत वर्षों से अपनी डिग्री व डीएमसी नहीं ले गए थे, विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सभी स्नातक स्ट्रीम बीए बीकॉम बीएससी तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की डिग्री व डीएमसी वितरित की गई।

कैंप का आयोजन रविंद्र कुमार लाइब्रेरी अटेंडेंट द्वारा प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया तथा अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। जिसमें नरेश रावत इंद्रदीप, मोहित कुमार रहीश, रामखिलाड़ी, हरिराम, रोहित और राहुल तेवतिया, अनुज कालिया, अजीत, दीपक कुमार, भारत पाल, वीरेंद्र, जितांशु चावला तथा महाविद्यालय में ट्रेनिंग पर आए हुए सभी अपरेंटिस स्टाफ सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया। कैंप के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने डिग्री और डीएमसी वितरित करने वाले सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया।