December 23, 2024

जीवा स्कूल में बंसत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में बुधवार को बंसत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बंसत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्या की देवी सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई। उसके बाद गणतंत्र दिवस के महत्व को भी कार्यक्रम के माध्यम से दर्शाया गया।

आज के इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र शामिल हुए। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा एवं संयोजिकाओं ने परंपरागत ढंग से माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जीवा स्कूल की यह विशेषता है कि यहां प्रत्येक त्योहार पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
किया जाता है। जिससे छात्र प्रत्येक अवसर में भाग ले सकें और उसके विषय में जानकारी प्राप्त कर सकें।

इन कार्यक्रमों में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आठवीं कक्षा की छात्रा दिविजा ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रों ने बंसत पंचमी के अवसर पर श्लोक व पर्व के महत्व को प्रस्तुत किया। कुछ छात्रों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए वीरता पुरस्कार के विषय में वर्णन किया। इस अवसर पर छात्रों को एक चलचित्र के माध्यम से राष्ट्रगान एवं राष्ट्र भक्ति के महत्व को भी समझाया गय।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। वास्तविक ज्ञान स्वयं को पहचानना है और उसी के अनुसार अपना विकास करना चाहिए इसके साथ साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य भी पूर्ण करने चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने कहा कि हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य अवश्य पूर्ण करने चाहिए और सबका सम्मान भी करना चाहिए। उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एवं एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता
सचदेव ने भी मौजूद रही।