January 19, 2025

सराय स्कूल में परामर्श शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा की सैंट जान एंबुलैंस ब्रिगेड और जूनियर रैडक्रास ने द राईजिंग तमसो मा ज्योतिर्गमय और यूथ एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में विद्यालय के अंग्रेजीे प्रवक्ता व ब्रिगेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तनावमुक्त तैयारी और सफलता प्राप्त करने के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया।

शिविर की शुरुआत करते हुए मनचन्दा ने छात्रों से कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई सरल मार्ग या शार्टकट नही होता, जिस छात्र, छात्रा या व्यक्ति को सफलता चाहिए उसे सफलता मिल जाने तक चैन नही मिलता, दिन हो या रात सफलता प्राप्त करने के लिए लालायित और प्रयत्नशील रहता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ख्याति प्राप्त मोटिवेटर एवम् द राईजिंग तमसो मा ज्योतिर्गमय के संस्थापक प्रेजीडेंट तरुण शर्मा ने बच्चों से कहा कि हमें अपने लक्ष्य निर्धारित करके प्रयास करने की आवश्यकता है, अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए जुनून और पागलपन की हद तक कठोरतम परिश्रम करने की जरुरत है ।