December 23, 2024

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की जेआरसी और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कहा कि वृद्धावस्था में सब से अधिक अपनों के साथ की आवश्यकता होती है वे यही चाहते है कि उनको सम्मान मिले, उन्हें महत्व मिले जिसके वे अधिकारी है।

जीवन के इस पड़ाव में जब शरीर भी उनका साथ नहीं देता है ऐसे में उनको मानसिक विश्राम देने की बहुत आवश्यकता होती है। हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अपने निकट के प्रत्येक नागरिक का सम्मान करें और सुनिश्चित करें कि हमारे वरिष्ठ जनों को प्यार, स्नेह और सहानुभूति मिले। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में वरिष्ठ जन सदैव वरेण्य रहे हैं।