January 23, 2025

अभियान के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: मंगलवार को विक्रम सिंह के आदेशनुसार डीटीओ जितेंद्र गहलावत एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया।

नेशनल हाईवे, क्यूब हाईवे, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस वं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, दुर्गा शक्ति टीम, वीविंग सिनर्जीज़, फरीदाबाद लेडीज क्लब एवं AIDER एनजीओ के 40 बच्चों के साथ मिलकर 3 को सड़क सुरक्षा अभियान मिलकर आयोजन किया।

सड़क सुरक्षा पर एक छोटी रैली निकाली गई और वहां पर लोगों को जागरूक किया गया ट्रैफिक के नियमों की पालना के लिए सभी आई एस आई मार्ग हेलमेट पहने, कार में सीट बेल्ट लगा कर चले, जेबरा क्रॉसिंग पर रुके, ट्रैफिक लाइट जंप ना करें, हमेशा पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें। 4 साल के बच्चे को भी अब ISI हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है।

मोटर एक्ट 2019 के तहत जुर्माने 10 गुना बढ़ चुके हैं इसलिए अपने गाड़ी के सभी पेपर अपने साथ रखें जैसे लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन, आरसी। इस दौरान बलजीत सिंह डायरेक्टर , राजेंद्र कुमार वाइस प्रेसिडेंट, बेचेलाल हरप्रीत कौर, सीमा भारद्वाज वाइस प्रेसिडेंट महिला रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, पूर्णिमा ,डॉ लीना, पूनम ,सुधा, सीमा ,विजय, सरिता आदि मौजूद रहे ।