January 23, 2025

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News: आगरा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से बैंक परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और बैंक के होलसेल बैंकिग आपरेशन हैड गगन दास ने किया।

शिविर में 122 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें में 40 लोगों और तीन महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस शिविर में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के अलावा आमजन ने भी भागीदारी दी। शिविर में आकाश सिंह,ध्रमेन्द्र पांचाल, प्रदीप सिंह, ब्रह्म प्रकाश,तरुण कुमार दीपक जैन,डाॅ नरेश डागर, डा. रुप कुमार, रुद्र,विकल्प मित्तल, नेपाल सिंह सिंह ,कमलेश,मनीषा, पुजा आदि ने भी विशेष सहयोग किया।