December 23, 2024

तीन दिवसीय कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News: एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को अपडेट कराने के लिए सरकार द्वारा गत तीन दिनों तक जिला स्तर पर गांव व वार्ड के कम्युनिटी सेंटर पर आगामी 27, 28 और 29 सितंबर को कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जिससे नागरिकों की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। अगर आपने अब तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है या परिवार पहचान पत्र में कोई गलती रह गई है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि जिला पीपीपी में त्रुटि दूर करने के लिए पहले अभी जिले में कैम्प का आयोजन किया गया था। इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र में इनकम सत्यापन को छोड़कर अन्य कार्य किए गए हैं। जैसे किसी का नाम जोड़ना, दिव्यागों का स्टेट्स अपडेट कराना, जन्मतिथि में सुधार करना आदि शामिल है। 55 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति के जन्मतिथि में सुधार के लिए वोटर आई कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है। वोटर कार्ड वर्ष 2017 के पहले का होना जरूरी है। इन कैंप में कोई भी परिवार का मुखिया अपने पहचान पत्र को अपडेट किया गया है। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है, तो उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए।