December 24, 2024

सर्वपितृ श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन

Fariadabad/Alive News :  भारतीय पंचनद सेना द्वारा आज सैक्टर-19 स्थित कम्युनिटी सेन्टर में सर्वपितृ श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेना के संस्थापक डा. राम आहूजा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. लवकेश टुटेजा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहूजा, पार्षद जसंवत सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी वासदेव सलूजा, स्वर्ग आश्रम  प्रधान मवई राजेन्द्र बतरा, प्रधान आर्य समाज मदन लाल तनेजा, राजेश अरोडा, सतीश ठक्कर,  स. जरमेज चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सभा में पितृों का श्रृाद्ध सामूहिक रूप से करते हुए राजेश शास्त्री के नेतृत्व में हवन यज्ञ में सभी उपस्थितजनों ने पितृों के प्रति अपनी आहूति डाल कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर भारतीय पंचनद सेना के सरपरस्त विनोद कांत वासुदेव, चुन्नी लाल चोपडा, दिनेश छाबडा, विष्णु सूद  ने सभा की अध्यक्षता की।

 इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थापक डा. राम आहूजा,  राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. लवकेश टुटेजा एवं भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि सन 1947 में भारत-पाक का विभाजन हुआ था उस समय तकरीबन 85 लाख जो पाकिस्तान से चले थे जो हिन्दूस्तान में 70-72 लाख पहुंचे थे जो रास्ते में ही शहीद हो गये थे उनको याद करके ही इस सर्वपितृ श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है और वह सभी का आभार जताते है जिन्होंने इस सभा में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। इसी सभा में चीफ एयरमार्शल स. अर्जुन सिंह जी को भी श्रृद्धाजंलि दी गयी जिनका 16 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था।

 इस श्रृद्धाजंलि सभा में फरीदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति महारानी पेंट्स के संस्थापक श्री छबील दास भाटिया, शहीदाने  गुजरात गुरूद्वारा एनएच-5 के रंजीत सिंह भाटिया, द्रोपदी तनेजा सहित अन्य गणमान्य लोगों को भारतीय पंचनद सेना द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सेना के  चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सभा में उपस्थित सभी का वह आभार जताते है और इस तरह के कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन भी होना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति एवं परम्परा को बढावा मिलता है। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सेना के महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी द्वारा किया गया। सभा के अन्त में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जगजीत कौर, रश्मिन कौर, सर्वजीत सिंह चौहान, विजय कुमार कंठा, मंजू गुलाटी, कुसुम महाजन, अनिल कपूर, सुरेन्द्र सांगा, नेत्रपाल पहलवान, विद्या भूषण आर्य, ईश दुरेजा, हंसराज कत्याल, पवन खन्ना, प्रवीण गेेरा, कुलदीप मठारू, वासुदेव अरोडा, सुनील कुमार, धीरज वधवा, नरेन्द्र भाटिया, रंजीत सिंह राणा, मन्नु सिंह, राकेश हलवाई, प्रितपाल सिंह चौहान, हेमन्त छाबडा सहित अन्य पंजाबी समुदाय के लोग उपस्थित थे।