December 28, 2024

राजकीय महाविद्यालय में ‘अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस’ का आयोजन

Faridabad/Alive News:जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के गणित विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के नेतृत्व तथा विभागाध्यक्ष डॉ. कमल गोयल के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस (पाई डे) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा रंगोली, क्विज़ तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के रूप में तीन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें राज्य के 12 महाविद्यालयों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जे सी बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. नीतू गुप्ता उपस्थित रहीं। प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने इस आयोजन के लिए गणित विभाग को बधाई दी तथा गणित विषय के प्रायोगिक पक्ष को जीवन में उतारने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मंच संचालक डॉ. जोरावर सिंह ने भारत की गणित परम्परा का उल्लेख करते हुए भास्कराचार्य कृत लीलावती ग्रन्थ का उल्लेख किया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण गणित विभाग के पूर्व छात्र विकास, पीयूष व रविन्द्र रहे, जिन्होंने इसी सत्र में नेट/जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की।

रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. कमल गोयल, अध्यक्ष गणित विभाग द्वारा किया गया, जिसमें साक्षी सिंह व शुचि स्मिता, राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली ने प्रथम, आशा व ज्योति, गोस्वामी गणेशदत्त कॉलेज पलवल ने द्वितीय तथा तन्नु व ऋद्धि, राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लबगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम गोयल द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय के छात्र बॉबी भाटी ने क्विज़ मास्टर की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में रुचिका व ध्रुव, जे सी बोस विश्वविद्यालय ने प्रथम, दीपांशी व पूजा, राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद ने द्वितीय तथा ज्योति व गीतिका, के एल मेहता दयानंद कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के आयोजन में गणित विभाग के प्राध्यापकों सविता कौशिक, पूजा तंवर, ज्योतिका, निशा शर्मा, साधना गुप्ता, विपिन शर्मा, दीपिका गौड़, संगीत विभाग से डॉ दीपिका लोगानी व चारु शर्मा, भौतिकी विभाग से डॉ. पारुल जैन, कम्प्यूटर विभाग से सुरेन्द्र सिंह व संस्कृत विभाग से डॉ. गिरि राज आदि प्राध्यापकों ने विशेष भूमिका निभाई।