November 6, 2024

बढ़ती महंगाई को लेकर संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

New Delhi/Alive News : मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने राज्यसभा व लोकसभा में जमकर काफी हंगामा किया। भारी हंगामे के चलते सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान सरकार ने 32 बिल सूचीबद्ध करवाए हैं, इनमें से 24 नए बिल होंगे।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर जबरजस्त हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। सभापति वेंकैया नायडू ने तीनों पूर्व सदस्यों के योगदान के बारे में सदन को बताया। इसके बाद सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। इस बीच खबर है कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक 19 जुलाई को संसद में होगी। मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, यह सत्र महत्वपूर्ण है। इसी समय, राष्ट्रपति पद और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। आज मतदान भी हो रहा है। इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति, नए उपराष्ट्रपति उनका मार्गदर्शन प्रारंभ होगा। पीएम मोदी ने कहा, हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं। तीर्थक्षेत्र मानते हैं। जहां खुले मन से संवाद हो। जरूरत पड़े तो वाद-विवाद हो। आलोचना भी हो। चीजों का बारीकियों से विश्लेषण हो। ताकि, नीति व निर्णयों में सकारात्मक योगदान हो।