December 28, 2024

डिस्टेंस से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुला पोर्टल

Faridabad/Alive News: महाविद्यालय में दाखिले से वंचित छात्र रोड डिस्टेंस से उच्च शिक्षा पूरी करना चाहते हैं तो उनके पास विकल्प है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र जनवरी-फरवरी 2023 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। विभिन्न कोर्सों में दाखिले को छात्र बगैर विलंब शुल्क 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमडीयू की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बीए, बीकॉम, एम, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस एमकॉम, एमएससी कोर्स के लिए डिस्टेंस लर्निंग मोड के तहत आवेदन कर सकते हैं।

वही ऑनलाइन मोड कार्यक्रम के तहत एमएससी इन मैथमेटिक्स और एमकॉम कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अंतिम तिथि के बाद एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 18 फरवरी को दो हजार विलंब शुल्क सहित 28 फरवरी और तीन हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर जुलाई में दाखिले का मौका दिया जाएगा।