Faridabad/Alive News : इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार के कारण बीके अस्पताल में मरीजों की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है। हालांकि, अस्पताल में आने वाले 2 दिनों तक ओपीडी सेवा मरीजों के लिए बंद रहेगी। क्योंकि
दरअसल, बीके अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर ओपीडी कार्ड काउंटर तक अस्पताल प्रशासन की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। वहीं 2 अक्तूबर को गांधी जयंती होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी। इसके अलावा रविवार को अवकाश रहता ही है। इसीलिए शनिवार और रविवार को अगर किसी मरीज को अपना उपचार करवाना है। तो उनको इमरजेंसी में उपचार करवाना होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक ओपीडी कार्ड काउंटर से लेकर ओपीडी और औषधालय पर सुबह से ही भारी संख्या में मरीजों का तांता लग जाता है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के पाए गए हैं। बीके अस्पताल की ओपीडी कांउटर पर सुबह 8 बजे से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। यह भीड़ दोपहर के एक बजे तक लगी रहती है। इसके बाद कार्ड बनने के बाद मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर के कमरे के बाहर नंबर लगाना पड़ता है। जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ कमरा नंबर 7 व 8 के बाहर देखने को मिलती है।