December 24, 2024

एक दिसंबर से सभी सरकारी विभागों में होगा ऑनलाइन काम, ऑफलाइन काम होगा बंद

Chandigarh/Alive News: चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम के सभी विभागों में जल्द ही फिजिकल फाइलों का काम बंद किया जायेगा। यूटी प्रशासन के विजिलेंस विभाग के सचिव यशपाल गर्ग ने सभी विभागों के सचिव को आदेश जारी किया है कि एक दिसंबर से फाइलों को सिर्फ एनआईसी के ई-माड्यूल (ऑनलाइन) से ही आगे बढ़ाया जाए। अगर कोई विभाग ऐसा नहीं करता है तो उसे इसका कारण बताना होगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासक के सलाहकार-सह-चीफ विजिलेंस ऑफिसर धर्मपाल ने यह महसूस किया है कि प्रशासन के कुछ विभागों ने फाइलों को ऑनलाइन चलाने का काम शुरू कर दिया है और यह व्यवस्था अच्छे से काम कर रही है इसलिए इसे अन्य विभागों में भी लागू किया जाना चाहिए। इसके अलावा विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए भी ऐसा करना जरूरी है इसलिए अब जल्द से जल्द मैनुअल फाइलों के मूवमेंट को बंद करना होगा। इसके लिए एक दिसंबर तक का समय दिया गया है।

विजिलेंस विभाग के सचिव ने अपने आदेश में लिखा है कि कई लोगों की शिकायत रहती है कि जानबूझकर उनके काम को लटकाया जाता है। कई बार फिजिकल फाइल होने की वजह से फाइल को अफसर व कर्मचारी अपने पास दबाकर रखते हैं और बाद में उस पर बैक डेट से साइन कर दिया जाता है इसलिए इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए एनआईसी के ई-मॉड्यूल को लागू करना जरूरी है।