May 12, 2024

वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन हेतु नेशनल लेवल की ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। डाॅ0 महेन्द्र कुमार गुप्ता प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा कार्यक्रम का षुभारम्भ करते हुए सभी फैक्लटी मैम्बरस तथा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीती कपूर एवं आयोजन सचिव सहायक प्रवक्ता पूजा कुमारी ने अपने कुशल नेतृत्व में की। कार्यक्रम के वक्ता रघुनंदन पटनायक ने की जोकि नैशनल टैªनी ठथ्ैप् के रूप में कार्यरत है। आॅनलाईन वेबीनार में वित्तीय और विनेश योजना, निवेशक लाभ, धन बनाना, कर बचाव योजना, वित्तीय प्रबंधन के लिए पोर्ट फोलियो प्रबंधन, भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड स्कोर, षिकायत निवारण प्रणाली तथा वित्तीय षिक्षा आदि विशयों पर चर्चा की गई।

इस वैबीनार में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस वैबीनार का मुख्य उ६ेष्य ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को निवेश विधि से अवगत करवाना था। वैबीनार के सफल आयोजन में महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता डाॅ0 लीना वषिश्ठ, राकेश, कल्पना, कु0 पूजा गौढ, मोना तथा चारू मिड्डा आदि प्रवक्ता मौजूद रहें।