January 22, 2025

आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ ऑनलाईन लिंक

Palwal/Alive News : जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक योगेन्द्र सिंह ने जिला के सभी ए.ए.वाई./बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. कार्ड धारकों को सूचित किया है कि जिनका आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ ऑनलाईन नहीं जुड़ा है वे अपना आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्यों सहित संबंधित डिपो धारक के माध्यम से ऑनलाईन करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी कार्ड धारक का आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ ऑनलाईन नहीं हुआ है तो उनका राशन भविष्य में जारी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला के सभी डिपो धारक भी अपने-अपने कार्ड धारकों से आधार कार्ड एकत्रित करके ऑनलाईन करवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी योग्य ए.ए.वाई./बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा सके।

योगेन्द्र सिंह ने समस्त डिपो धारकों से अपील की है कि वह अपने मार्जिन से संबंधित राशि का फार्म भरकर सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नागरिक एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी/निरीक्षक के माध्यम से भरकर सर्कल कार्या