January 23, 2025

तेज रफ्तार कार से थम गई एक की सांसे

Palwal/Alive News: सदर थाना क्षेत्र स्थित गांव कैराका के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार बढ़ा गांव निवासी हरकेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता दुर्गापाल गत 23 जून को किसी निजी काम से गांव कैराका गए हुए थे। लेकिन देर रात तक भी वापस घर नहीं आए।

अगले दिन पीड़ित अपने पिता की तलाश करने के लिए घर निकला तो देखा कि कैराका गांव के समीप काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी और उसके पिता दुर्गापाल मृत अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। पीड़ित भीड के पास पहुंचा तो सुंदर नामक व्यक्ति ने बताया कि इनको तेज रफ्तार अल्टो कार एक्सीडेंट कर भाग गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।