January 23, 2025

अवैध नशा तस्करी मामले में एक महिला को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाली एक महिला को बदरपुर बॉर्डर पर दबोचा है। गिरफ्तार महिला की पहचान अनीता सेक्टर 58 की राजीव कॉलोनी की रहने वाली है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी महिला को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर 58 के क्षेत्र से गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी महिला से मौके पर 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर- 58 अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि महिला ने गांजा बेचने का काम पैसा कमाने के लालच में शुरू किया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।