January 22, 2025

कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मेघपुर समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी उपदेश के अनुसार गांव सिकंदरपुर निवासी राजकुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 20 मई की रात को मेरा भाई श्यामबीर व उसकी पत्नी मैमबती बाइक पर सवार होकर घर से पलवल अस्पताल के लिए आ रहे थे। पीड़ित भी दूसरी बाइक पर अपने भाई के पीछे-पीछे चल रहा था। उसी दौरान गांव मेघपुर के समीप पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने भाई श्यामबीर की बाइक को टक्कर मार दी। पीड़ित ने अपने भाई व भाभी को एंबुलेस में लेकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने पीड़ित के भाई श्यामबीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।