December 24, 2024

तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत

Palwal/Alive News : चांदहट थाना क्षेत्र स्थित केजीपी एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से छोटा हाथी वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी राजेंद्र के अनुसार अंधवार गांव जिला कैमुर (बिहार) निवासी चंद्रमा शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने भाई चंद्रधार के साथ नोएड़ा में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।

27 जून को पीड़ित व उसका भाई चंद्रधार तथा इंदर पूरम गाजियाबाद निवासी यासीर छोटा हाथी वाहन को लेकर घरेलू सामान लेने के लिए राजस्थान जा रहे थे। छोटा हाथी वाहन को चालक यासीर चला रहा था। शाम लगभग 6 बजे के करीब केजीपी एक्सप्रेस वे पर कटेसरा गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्राला चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए छोटा हाथी वाहन को साइड़ मार दी। जिससे छोटा हाथी वाहन पलट गया और चालक यासीर व पीड़ित का भाई चंद्रधार गंभीर रुप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पीड़ित के भाई चंद्रधार को मृत घोषित कर दिया और यासीर की हालात को नाजुक देखते हुए हाई सैंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।