December 26, 2024

बीपीटीपी अपराध में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, गाडी व हथियार बरामद  

Faridabad/Alive News: क्राईम ब्रांच बीपीटीपी प्रभारी इंस्पैक्टर वजीर सिंह व उनकी टीम ने एक और आरोपी को आज गिरफ्तार कर बीपीटीपी वारदात में इस्तेमाल गाडी व हथियार बरामद किया है. आरोपी सुमित पुुत्र बिजेन्द्र निवासी पल्ला कालोनी फरीदाबाद हालही में पकडे गए 4 आरोपियों के साथ मिलकर फरीदाबाद क्षेत्र में अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया हुआ है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर बीपीटीपी  ठेके की लूट मे प्रयोग की गई गाडी KUV 100 महिन्द्रा को बरामद किया गया व लूटी हुई रकम, वारदात में इस्तेमाल किये गया हथियार और इमेज गाडी को लूटने में प्रयोग की गई मोटरसाईल पल्सर को भी पुलिस कब्जे में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने बतलाया कि दिनांक 30 सितम्बर को उन्हाने बीपीटीपी ठेके के पास से हथियार के बल पर होन्डा इमेज को लूटा था और इसी लूटी हुई गाडी से दिनांक 15 अक्टूबर को गोली चलाकर बीपीटीपी पर शराब के ठेके को भी लूटा था व उपरोक्त दोषीयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुसरी वारदातों को भी अंजाम दिया है।