Faridabad/Alive News: गांव खेड़ीकलां में युवक कर्णपाल की हत्या के मामले में एक और आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को गांव खेड़ी कलां के रहने वाले कर्णपाल की दीपक व नवीन वासियान खेड़ी कलां ने पीट पीटकर हत्या कर दी तथा नाश को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गांव में ही झाड़ियों में फेक दिया। जिस पर थाना बीपीटीपी में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में आरोपी दीपक व नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उन्होंने आगे बताया कि थाना बीपीटीपी ने आगामी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी राकेश गांव खेड़ी कलां फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि 4 अप्रैल को आरोपी की भतीजी के साथ बदतमीजी करने के मामले में उसके बेटे दीपक व साथी नवीन ने करणपाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।