November 17, 2024

साइबर क्राइम के जरिए ठगे एक लाख 2 हजार 523 रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत छह लोगों के खाते से एक लाख 2 हजार 523 रुपये काट लिए गए। पीड़ितों में दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम के मामले दिन रोज बढ़ते ही जा रहे है। हालांकि पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस रिकॉर्ड में नए दर्ज हुए मामलों में गांव अंधोप निवासी गोपीचंद ने मुंडकटी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 16 मार्च को उसके खाते से 45 हजार रुपये काट लिए गए। बंसत विहार पलवल निवासी अनील कुमार ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 2 जून को उसके खाते से 14 हजार 210 रुपये, न्यू बस्ती सल्लागढ़ निवासी दीपचंद के खाते से 29 मई को 9 हजार 202 रुपये, देव नगर निवासी मनीषा रानी के खाते से 26 मई को 6 हजार 344 रुपये, गांव कुशलीपुर निवासी नीशा के खाते से 26 मई को 5 हजार 15 रुपये काट लिए गए। इसी प्रकार अंधूआ पट्टी होड़ल निवासी पवन वशिष्ट ने होड़ल थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसके खाते से 22 हजार 752 रुपये काट लिए गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।