January 11, 2025

घेवर खाने से डेढ़ सौ लोग हुए बीमार, दुकान के बाहर किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: रक्षाबंधन के अवसर पर फरीदाबाद जिले के गांव तिगांव स्थित मुकेश मिष्ठान भंडार का घेवर खाने से करीब डेढ़ सौ लोगों के बीमार होने की आशंका है। जिनमें से कुछ मरीजों ने अपना उपचार सरकारी अस्पताल तिगांव में करवाया तो कुछ निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे।मंगलवार को बीमार लोगों के परिजनों ने दुकान पर आकर विरोध प्रदर्शन किया।

लोगों का आरोप है कि इस दुकान का घेवर खाने से करीब 150 लोग बीमारी हुए हैं। जिनका उपचार तिगांव के छोटे-बड़े अस्पताल में चल रहा है। तिगांव में उपचार करवाने आए दो लोगों में से एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, दूसरे मरीज को उपचार व दवाई देकर डिस्चार्ज कर दिया है। इसके अलावा दो मरीज निजी अस्पताल में अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं।