January 10, 2025

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी हरवीर सिंह के अनुसार पलवल के काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी पन्ना लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र मनीष अपने दोस्त साहिल व शनि के साथ गत 5 जुलाई की रात को बाइक पर सवार होकर हाइवे स्थित हरे कृष्णा ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए गया था।

साहिल व शनि ढ़ाबे पर ही रुक गए और मनीष बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। मनीष रास्ते में एसआर पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मनीष की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।