January 15, 2025

मारपीट और छीना झपटी मामले में एक काबू

Faridabad/Alive News : रेहडी पर सब्जी बेचकर अपना पेट पालने वाले एक गरीब व्यक्ति के साथ मारपीट कर उससे रुपए छीनने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर- 65 ने एक आरोपी को काबू किया है।

आरोपी की पहचान पर्वतीय कॉलोनी निवासी संजू पुत्र मानसिंह के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने दिनांक 28 जुलाई को थाना शहर बल्लभगढ़ एरिया में सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति से मारपीट की और उससे रूपये छीनकर फरार हो गया था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में छीना झपटी का मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद संबंधित मामले में कार्रवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे करने के लिए छीना झपटी की वारदात को अंजाम देता है।