December 24, 2024

चोरी करने के आरोप में एक को धरा

Faridabad/Alive News : पुलिस चौकी नंबर-3 के इंचार्ज सोमपाल की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर मकान में चोरी करते हुए आरोपी सुनील को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील नेहरू कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इआरवी टीम को भी बुलाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी को चोरी के सामान सहित काबू कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें दो मुकदमे थाना डबुआ में चोरी के और एक अवैध हथियार का है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।