December 18, 2024

फर्जी आधार व पैनकार्ड सहित एक बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने फर्जी आधार कार्ड के साथ एक बांग्लादेशी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हसन महेंदी है जो बांग्लादेश के ढाका जिले के गांव पासपिका का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को कल सेक्टर 85 की बिहारी मार्केट से काबू कर लिया।

आरोपी के कब्जे से दो फर्जी आधार कार्ड तथा एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। फर्जी आधार कार्ड पर ओल्ड फरीदाबाद का पता लिखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से उसकी बांग्लादेश की एक आईडी भी बरामद की गई है। आरोपी को काबू करके खेड़ीपुल थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ फर्जी कागजात तैयार करके इसका गलत उपयोग करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आरोपी ने बताया कि उसके दांतों में दिक्कत चल रही थी और उसकी अस्पताल से सर्जरी हुई है। आरोपी ने बताया कि वह भारत में ही रहना चाहता था इसलिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा लिए।