January 23, 2025

वाहन चोरी मामले में एक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : वाहन चोरी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की टीम ने एक वाहन चोर को स्विफ्ट डिजायर सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

संबंधित मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सुखजीवन उर्फ सुखी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सीकरी का रहने वाला है। आरोपी डिवाइस की मदद से गाड़ियो का लोक तोड़ने का काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-8 के गाड़ी चोरी के मुकदमें में सेक्टर-8 से ही गाड़ी सहित काबू किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डिवाइस की मदद से गाड़ियो का लोक तोड़ने का काम करता है। आरोपी ने थाना कोतवाली और सेक्टर-58 में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी ने डिवाइस की मदद से रेवाडी में भी कई गाडी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी चोरी करके ही अपने खर्चे चलाता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।