January 23, 2025

कंपनी से चोरी के आरोप में एक काबू

Faridabad/Alive News : सेक्टर 8 प्रभारी की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ है जो फरीदाबाद के बेहबलपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस को कंपनी की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि उन्होंने कंपनी से चोरी करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कंपनी से करीब 50 हजार के 8 टायर अपनी एसेंट गाड़ी में लादकर ले जा रहा था। जिसे कंपनी की सिक्योरिटी टीम ने काबू कर लिया। पुलिस टीम आरोपी को काबू करके चौकी में लेकर आई और उसके खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।